देशभर के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं.
पीएम किसान सम्मान निधि ऐसी ही एक योजना है. इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं.
हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं.
बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी जरूरी कर दिया है.
ई-केवाईसी कराने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई थी. सरकार के अधिसूचना के मुताबिक इस तारीख तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले किसान पीएम किसान योजना की अगली किस्तों से वंचित रह जाएंगे.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त का इंतजार खत्म हो चुका है.10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है!
केंद्र सरकार अब तक सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रकम ट्रांसफर कर चुकी है.
जिन किसानों के खाते में अभी भी ये राशि नहीं पहुंच पाई है वह हेल्पलाइन की मदद ले सकता है. यह सरकारी हेल्पलाइन पीएम किसान योजना से जुड़ी दिक्कतों के लिए ही बनाई गई है.